Search This Blog

Monday, September 20, 2010

20-09-2010

आज लाल किताब से:-

पितृ ऋण (सफा 85,लाल किताब 1942) :–

पितृ ऋण से मुराद खुफिया असर होता है और धोखे के ग्रह या उसके धक्के से जाहिर हो जाएगा। गुनाह तो कोई करे मगर सजा उसकी कोई और भुगते । मगर भुगतेगा इस गुनाह करने वाले का असल करीबी ताल्लुकदार। खाना नं0 9 के ग्रहों से मुराद होती है, जब इस घर में या इस घर के मालिक ग्रह यानि बृहस्पति के किसी दूसरे घर में कोई और ग्रह ( एक या एक से ज्यादा ) जो या तो वाहम दुश्मनी पर हों, या वो दोनों या हर एक बृहस्पति की ताकत को खराब करते या बृहस्पति के असर में जहर मिलाते हों तो पितृ ऋण होगा । राहू की बृहस्पति के चुप करवाने वाला गिना है, वो अगर बृहस्पति को मुंह बन्द करके खुद मन्दी हालत का असर बृहस्पति के ताल्लुक से ( यानि या तो वह बृहस्पति के घरों में हो या बृहस्पति के पक्के घर मे ) देवें तो पितृ ऋण को बोझ होगा । इसी तरह ही और ग्रह भी चन्द्र की खराबी में माता तरफ के मातृ ऋण हो सकते हैं । खुलास्तन जिस ग्रह को जड़ ( इसकी अपनी राशि ) में इसका दुश्मन ग्रह जब उसका फल रद्दी कर रहा हो और खुद भी वह ग्रह रद्दी मन्दा हो रहा हो तो पितृ ऋण होगा ।

पितृ ऋण या कुण्डली वाले के बुजुर्गों का पाप:
बाप के विलावजह कुत्ते को गोली वगैरह से मार देने के पाप में इस का लड़का दुख भोगने का सबब होगा। यानि कुण्डली वाले पर इसके बाप के पाप का बोझ भी हो सकता है । जिस वक्त तक केतू, बृहस्पति का उपाय न करें पितृ ऋण का बोझा लडके की 16 से 24 साल उम्र तक दूर न होगा । इसी तरह ही सब ग्रहों का हाल हो सकता है। ख्वाह ऐसे शख्स के ( कुण्डली वाले के ) अपने ग्रह लाख राज योग ही क्यों न हों, बुरा असर दो ग्रहों का होगा और उपाय का भी दो ग्रहों का करना होगा । फर्जन कुण्डली वाले के बाप ने कुत्ते मारे तो कुण्डली वाले पर बृहस्पति व केतू का पितृ ऋण हुआ जो कुण्डली वाले पर बालिग होने की ( कुण्डली) उम्र से 16 ता 24 साल रह सकता है । कुण्डली वाले के रिश्ते के ताल्लुक और पाप की किस्म से ऋण का नाम मुकरर होगा ।

ऋणों की किस्मेँ–जैसी करनी वैसी भरनी नही तो कर के देख

किसका पाप हो

पिता का पाप

माता का पाप

अपना ही पाप

कुनबे का पाप

हकीक

रिश्तेदारों का पाप

धी बहिन का पाप

जानवरों का पाप

ससुराल का पाप

फकीर कुत्ते का पाप

तो ऋण होगा

पितृ ऋण

मातृ ऋण

जाती ऋण

स्त्री ऋण

भाई का ऋण

बहिन का ऋण

जालिमाना ऋण

अनजन्में का ऋण

दरगाही ऋण

ग्रह मुतलका

बृहस्पति

चन्द्र

सूर्य

शुक्र

मंगल

बुध

शनि

राहू

केतू

कैफियत

श्राप

नीयत बद

आकवत खराब

पेट मार

मित्र मार

जुबानी धोखा

जीव हत्या

दगा, बेईमानी

बदचलनी

बालगी दिन से

16 साल

24 साल

22 साल

25 साल

28 साल

34 साल

36 साल

42 साल

48 साल


 

........ निर्मल-

एक एस्टोस्टुडेँट्

No comments:

Post a Comment